Bharat Today 24

करौली शंकर महादेव धाम में त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने प्राप्त की गुरु-दीक्षा

Karauli Shankar Mahadev News Kanpur: करौली शंकर पूर्वज मुक्ति धाम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशाल पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने गुरुदेव करौली शंकर महादेव से गुरु दीक्षा ली। इस अवसर पर पंचमहाभूत शुद्ध हवन में हजारों भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरुजी के सानिध्य में सामूहिक हवन में भाग लिया। इसके उपरांत रात्रि को सिद्धि का कार्यक्रम किया गया, प्रातः 7 बजे तक भक्तों को मंत्र की दीक्षा दी गई।

वहीँ, गुरूजी के नेतृत्व में असाध्य पीड़ा से परेशान भक्तों को गुरु दीक्षा देकर और उनका डीएनए बाबा के डीएनए से जोड़ने का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इसमें असाध्याय रोग से ग्रस्त एवं सामाजिक-पारिवारिक या व्यापारिक समस्या से ग्रस्त भक्तों को तत्काल लाभ मिलता है। विशाल कार्यक्रम के तहत शंकर महादेव की महाआरती व मां कामाख्या की महाआरती में हजारों भक्तों ने शामिल होकर अपनी मुराद को पूर्ण किया। परम पूज्य गुरुदेव करौली शंकर महाराज ने एक नारा दिया है रोग मुक्त भारत – शोक मुक्त भारत जिसका असर सीधे वैदिक सनातन रीति रिवाज में साकार साबित हो रहा है।

शंकर सेना कानपूर-बुंदेलखंड के अध्यक्ष बनें आशीष सचान

कार्यक्रम के दौरान शंकर सेवा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने करौली शंकर महादेव गुरुजी के समक्ष आशीष सचान को शंकर सेवा का कानपुर-बुंदेलखंड का पदभार सौंपते हुए उन्हें आशीर्वाद दिलाया। मालूम हो कि आशीष सचन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस अध्यक्ष व युवा व्यापार मंडल प्रदेश के प्रभारी हैं जिन्होंने गुरुजी के समक्ष शंकर सेवा को जन-जन तक पहुंचने का संकल्प लिया और कहा कि गुरुदेव के निर्देश पर शंकर सेना के पद पर रहकर सुबोध चोपड़ा के हर आदेश का वे सामाजिक हितों के कार्य में बाढ़-चलकर हिस्सा लेते रहेंगे।

Exit mobile version