Bharat Today 24

करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र-तंत्र की दीक्षा

कानपुर: पूर्णिमा के महा अवसर पर पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम (लव कुश आश्रम) में हजारों की संख्या में देश-विदेश के भक्तगण दीक्षा लेने पहुंचे। इस अवसर पर सभी भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरुजी संग पंच महाभूति शुद्धि हवन किया। तदोपरांत सिद्धि कार्यक्रम के बाद हजारों भक्तों ने मंत्र की दीक्षा ली‌ जिसमे विदेशी शिष्यों ने भी भाग लिया। मालूम हो कि करौली शंकर महादेव गुरुदेव को प्रमाणित शक्ति मान चुके तकरीबन दो दर्जन विदेशी भक्त दर्शन करने लवकुश आश्रम पहुंचे थे। इन भक्तों ने पूर्व में मंत्र व तंत्र की शिक्षा व शिक्षा प्राप्त करने के बाद केवल मन की शांति हेतु आश्रम आए थे। गुरु दीक्षा के उपरांत सभी भक्तों ने गुरु उपदेश कार्यक्रम में भाग लिया।

शंकर सेना ने लव कुश आश्रम में लगाया सदस्यता कैंप

वहीं, पूर्णिमा के अवसर पर करौली शंकर महादेव धाम में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा के नेतृत्व में सदस्यता कैंप लगाया गया। जहां उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए भक्तों को शंकर सेना का सक्रिय सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान में शंकर सेवा लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज इकाई सहित कानपुर इकाई ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Exit mobile version